बिलासपुर: कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान कई लोग और संस्थाओं ने अपनी ओर से मदद के लिए हाथ बढ़ाए है. इसी क्रम में NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) के छात्र मदद को आगे आए हैं. पुलिस लगातार लोगों की मदद कर रही है, इसके साथ ही पुलिस लोगों से लॉकडाउन का पालन करवा रही है. ऐसे में पुलिस का साथ देने के लिए NSS के छात्र उनकी मदद कर रहे हैं.
छात्र पुलिस के साथ मिलकर इन दिनों जरूरी सामग्री का वितरण कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस के प्रति जागरूक कर रहे हैं. छात्र शहर में लगातार घूमते नजर आ रहे हैं और लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने वालों पर पैनी नजर जमाए हुए हैं. जरूरत पड़ने पर पुलिस से नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई करवा रहे हैं.
पढे़ें: तखतपुर में राशन दुकान में चोरी, ग्रामीणों सेल्समैन पर जताया शक