छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जाति मामले में अमित जोगी की मुश्किलें बढ़ी, छानबीन समिति ने जारी किया नोटिस - ईटीवी भारत

जाति मामले में अमित जोगी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. छानबीन समिति ने नोटिस जारी कर 10 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है.

amit jogi problems increased
अमित जोगी की मुश्किलें बढ़ी

By

Published : Jul 7, 2020, 3:54 PM IST

Updated : Jul 7, 2020, 5:23 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही :जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के अध्यक्ष अमित जोगी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जाति मामले को लेकर उनकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. अब जिला स्तरीय छानबीन समिति ने अमित जोगी को नोटिस जारी करते हुए 10 जुलाई को तलब किया है.

अमित जोगी की मुश्किलें बढ़ी

अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द करने की मांग

दरअसल भाजपा नेता समीरा पैकरा ने 16 जून 2020 को आदिम जाति मंत्रालय और कलेक्टर गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के समक्ष और 17 जून 2020 को संत कुमार नेताम ने लिखित शिकायत करते हुए अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र को अविलंब रद्द करने की मांग की थी. शिकायत में 2019 में हाई पावर कमेटी जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के जाति प्रमाण पत्र को रद्द करने के निर्णय के साथ ही अमित जोगी के जन्म स्थान को लेकर की गई FIR का भी जिक्र करते हुए कहा गया था कि उसमें नियमों की अनदेखी और दस्तावेजों की जांच किए बिना ही अमित जोगी को जाति प्रमाण पत्र 2 दिन में जारी कर दिया गया था. आदिवासी नेता संत कुमार नेताम ने 17 जून को गौरेला पेंड्रा मरवाही कलेक्टर को आवेदन देकर मामले में अमित जोगी का जाति प्रमाण पत्र रद्द करने को कहा है.

पढ़ें:किसी का गढ़ नहीं है मरवाही विधानसभा क्षेत्र, सीएम की पहली प्रायोरिटी यहां की जीत: जयसिंह अग्रवाल

छानबीन समिति ने 10 जुलाई को किया तलब

इस आवेदन के बाद अमित जोगी के जाति प्रमाण पत्र की जांच के लिए जिला स्तरीय छानबीन समिति गठित की गई है. 10 जुलाई को अमित जोगी को समिति के सामने तलब किया है.

पढ़ें:पेंड्रा गौरेला मरवाही: पूर्व CM अजीत जोगी को दी गई श्रद्धांजलि, शोक सभा में पहुंचे दिग्गज नेता

आने वाले दिनों में मरवाही उपचुनाव होना तय है और अमित जोगी JCCJ की तरफ से मरवाही विधानसभा के प्रत्याशी के रूप में घोषित हो चुके हैं. ऐसे में इस समय मामले के फिर से सामने आने से अमित जोगी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Last Updated : Jul 7, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details