छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विकसित भारत संकल्प यात्रा और जनमन योजना में लापरवाही बरतने वाले 4 अफसर नपे - Janman Yojana

बिलासपुर में लापरवाही बरतने वाले चार अफसरों को कलेक्टर अवनीश शरण ने शोकॉज नोटिस थमाकर जवाब मांगा है. चारों अफसरों पर आरोप है कि सरकारी शिविरों में होने वाले काम काज को लेकर गंभीरता नहीं बरत रहे थे.

Notice on negligence
लापरवाही बरतने वाले 4 अफसर नपे

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 4, 2024, 6:05 PM IST

बिलासपुर: जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा और जनमन योजना में लापरवाही बरतने वाले, चार अफसरों को कलेक्टर ने नोटिस थमाया है. कलेक्टर अनीश शरण ने चारों अफसरों को शोकॉज नोटिस देते हुए पूछा कि आपने जो लापरवाही दिखाई है उसपर क्यों नहीं एक्शन लिया जाए. दरअसल कलेक्टर अविनाश शरण गुरुवार को जिला पंचायत के दफ्तर में बैठक ले रहे थे. कलेक्टर ने बैठक के दौरान विकसित भआरत संकल्प यात्रा और पीएम जनमन योजना की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में दोनों चल रही योजनाओं की कलेक्टर ने प्रगति की जानकारी मांगी. चर्चा के दौरान ही कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले चारों अफसरों को शोकॉज नोटिस थमाया.

सरकार बदलते ही एक्शन में आए कलेक्टर: सत्ता बदलते ही सीएम ने अधिकारियों को कर्मचारियों से विकास कार्यों पर काम तेजी से काम करने के निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने सभी जिला कलेक्टरों से भी कहा कि वो डेली बेसिस पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करें. उसी कड़ी में कलेक्टर ने चार अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कलेक्टर ने भी पंचायत स्तर पर अफसरों से कहा कि वो विकास के काम में तेजी लाएं. केंद्र और राज्य की योजनाओं की लगातार समीक्षा करते रहें. केंद्र की चल रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को पहली प्राथमिकता दें. कलेक्टर ने सभी विभागों में चल रही योजनाओं की जानकारी भी मांगी है.

किन अफसरों को मिला नोटिस: जिन अफसरों को शोकॉज नोटिस मिला है उसमें सीएमएचओ डॉ राजेश शुक्ला और कृषि विभाग के उपसंचालक पीडी हथेश्वर शामिल हैं. दो और अफसर जिनको नोटिस मिला है उनमें लीड बैंक के मैनेजर और जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी आशीष दुबे शामिल हैं. कलेक्टर ने कहा कि पीएम जनमन योजना और विकसित भारत संंकल्प यात्रा में कोई दिक्कत नहींं हो ये तक किया जाए.

छत्तीसगढ़ के किसानों को धान बेचने पर इतने रुपये का हो रहा फायदा !
छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीकली ऑफ, डिप्टी सीएम ने रोस्टर जारी करने दिए निर्दे
छत्तीसगढ़ की अब तक की सबसे बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 88 अफसर इधर से उधर, IPS को जनसंपर्क की कमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details