बिलासपुर: कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए ऐहतियातन पुरातात्विक पर्यटन स्थल गज किला को बंद कर दिया गया है. किले को बंद करने के साथ ही इसकी दीवार पर एक नोटिस भी लगा दिया गया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि, कोरोना वायरस से बचाव के मद्देनजर लोगों का पुरातात्विक स्थलों पर भी प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है.
कोरोना अलर्ट: बिलासपुर के पर्यटन स्थलों को किया गया बंद - रतनपुर में कोरोना वायरस का कहर
बिलासपुर की धार्मिक नगरी रतनपुर के पुरातात्विक पर्यटन स्थल गज किला को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एहतियातन बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही किले की दीवार पर इससे जुड़ी सूचना लगा दी गई है.
![कोरोना अलर्ट: बिलासपुर के पर्यटन स्थलों को किया गया बंद Notice for closure of forts due to fear of corona virus](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6441298-thumbnail-3x2-asd.jpg)
कोरोना की वजह से बिलासपुर के पर्यटन स्थल किए गए बंद
कोरोना की वजह से बिलासपुर के पर्यटन स्थल किए गए बंद
पढ़ें- ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ेगा महंगा, यातायात पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
धार्मिक नगरी रतनपुर में स्थित पुरातन काल के मंदिर, गज किला पर भी ताला लगा दिया गया है. पुरातात्विक स्थल गज किला में बड़ी संख्या में लोग भ्रमण के लिए पहुंचते हैं, जहां लोग एक दूसरे से संक्रमण के चपेट में आ सकते हैं. इसे रोकने के लिए प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है.
Last Updated : Mar 17, 2020, 6:57 PM IST