छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, कलेक्टर डोमन सिंह ने जारी किए निर्देश - Collector Doman Singh latest news

मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ चुनाव आयोग के मुताबिक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए नामांकन राशि 5000 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है.

Nomination process for Marwahi by election started
मरवाही उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू मरवाही उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू

By

Published : Oct 9, 2020, 2:55 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक होना है, जिसके लिए जिला प्रशासन ने भी अपनी तरफ से तैयारी पूरी कर ली है. जिसका निरीक्षण छत्तीसगढ़ मुख्य निर्वाचन अधिकारी भी कर चुकी हैं.

मरवाही विधानसभा उपचुनाव की नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो गई है, इसके लिए कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के कोरोना से बचाव के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए नामांकन जमा करने की राशि 5000 रुपये निर्धारित है. नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ सिर्फ दो ही व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं. जबकि रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में सिर्फ दो वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी.

मरवाही उपचुनाव की घोषणा

  • 3 नवंबर को मतदान होगा.
  • 10 नवंबर को मतगणना होगी.
  • 9 अक्टूबर को गजट नोटिफिकेशन जारी होगा.
  • 16 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी.
  • 17 अक्टूबर को नामांकन का पुनिरिक्षण होगा.
  • 19 अक्टूबर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होगी.

पढ़ें:पीएल पुनिया आज पहुंचेंगे रायपुर, मरवाही उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर हो सकता है फैसला

मरवाही उपचुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने भी मरवाही विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. जहां पर उन्होंने मतदान दल के प्रशिक्षण स्थल के साथ ही मतदान केंद्र का भी जायजा लिया और जिले के निर्वाचन अधिकारी के साथ सभी अधिकारी-कर्मचारियों की भी बैठक ली. वहीं मरवाही विधानसभा की एक खास बात यह भी है कि छत्तीसगढ़ को नया राज्य बने अभी सिर्फ 20 साल हुए है, लेकिन मरवाही विधानसभा एक मात्र ऐसी सीट है. जहां पर छठवीं बार उपचुनाव कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details