छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरवाही विधानसभा उप-चुनाव: अमित जोगी और ऋचा जोगी सहित 6 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द - Marwahi News

मरवाही विधानसभा उप चुनाव के लिए भरे गए कुल 19 उम्मीदवारों के नामांकन में 13 नामांकन ही वैध पाए गए. जबकि 6 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं.

Gorella-Pendra-Marwahi Collector Office
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही कलेक्टर कार्यालय

By

Published : Oct 18, 2020, 6:55 AM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही विधानसभा उप चुनाव 2020 के लिए भरे गए नामांकन की शनिवार को समीक्षा की गई. नामांकनों की स्क्रूटनी के बाद मरवाही विधानसभा क्षेत्र में 13 उम्मीदवारों का नामांकन वैध पाया गया है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 13 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं और 6 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र में त्रुटि होने के कारण उसे रद्द कर दिया गया है.

इन सभी के नामांकन पाए गए वैध

समीक्षा में कांग्रेस के डॉ. के के ध्रुव, बीजेपी केडॉक्टर गंभीर सिंह, राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी से उर्मिला मार्को, शिवसेना से जयराज सिंह ओट्टी, आम्बेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया से पुष्पा कोर्चे, भारतीय ट्रायबल पार्टी से वीर सिंह नागेश, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रितु पंद्राम, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से लक्ष्मण पोर्ते, निर्दलीय उम्मीदवार अर्पण सिंह पैकरा, निर्दलीय, कल्याण सिंह करसायल, निर्दलीय, प्रताप सिंह भानू, निर्दलीय, शिवप्रसाद भानू और निर्दलीय, सलाम के नामांकन पत्र वैध पाए गए.

अमित, ऋचा सहित इनके नामांकन पत्र निरस्त

स्क्रूटनी के बाद अमित ऐश्वर्य जोगी, ऋचा जोगी, ओमकरण पोर्ते, पुष्पेश्वरी तंवर, मूलचंद सिंह, गुलाब सिंह कंवर का नामांकन रद्द किया गया.

19 अक्टूबर तक नाम वापसी

अभ्यर्थी अपने नाम 19 अक्टूबर 2020 तक वापस ले सकेंगे. मरवाही विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान 3 नवंबर 2020 को होगा, जबकि मतगणना 10 नवंबर 2020 को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details