बिलासपुर: देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए सरकार ने लॉकडाउन किया हुआ है. लोगों को दिक्कत न हो, इसके लिए सिर्फ जरूरी वस्तुओं की दुकानें खोली गई हैं. लोगों से अपील की गई है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लेकिन बिलासपुर के शनिचरी सब्जी मार्केट में लोगों ने सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ा दी हैं. यहां काफी भीड़भाड़ देखी जा रही है और लोग बिल्कुल आपस में चिपककर खरीदारी कर रहे हैं. वहीं प्रशासन की भी लापरवाही यहां नजर आई है. लोगों की बढ़ती भीड़ को संभालने के लिए यहां पुलिस की तैनाती नहीं दिखी.
बिलासपुर के शनिचरी सब्जी मार्केट में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कोई सुरक्षा नजर नहीं आती. सब्जी खरीदने आए कई लोगों ने बताया कि वे तो सुरक्षित रहने कि लिए खुद ही सोशल डिस्टेंस बनाकर सब्जी खरीदना चाहते हैं, लेकिन हमारे ही बीच के कई लोग इसका उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं.