बिलासपुर: जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. विभाग की ओर से मजदूरों से बिना किसी सुरक्षा के खंभे पर बिजली के तार और ट्रांसफार्मर फिट कराए जा रहे हैं.
बिलासपुर: बिजली विभाग की लापरवाही, बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे कर्मचारी - कर्मचारियों की सुरक्षा
जिले के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
तखतपुर बिजली विभाग के मजदूरों को किसी तरह के सुरक्षा बेल्ट के बिना ही खंभों पर बिजली के तार फिट कराए जा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में बिजली समस्याओं को सुधारने के लिए बिजली उपकरण, हैण्ड ग्लब्स, सुरक्षा बेल्ट, रस्सी जैसे उपकरण के बिना ही मजदूरों से काम कराया जाता आ रहा है.
अधिकारियों ने अपना पल्ला झाड़ा
इस मामले में जब विभागीय अधिकारी फनेश्वर यादव से संपर्क किया गया तब उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में कर्मचारियों की जिम्मेदारी का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया. इस तरह के दर्जनों घटना होने के बाद भी अब तक इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है.