गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:जिले के मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र के द्वारा बनवाए गए एनीकट और स्टॉप डैम में मजदूरी करने वाले मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिली है, जिसकी वजह से मजदूर इस कोरोना काल में अपनी मजदूरी के पैसों के लिए वन विभाग के अधिकारियों और निर्माणकार्य कराए जाने वाले ठेकेदार के चक्कर काटने को मजबूर है.
मजदूरों ने कई आरोप भी लगाए है. मजदूरों का आरोप है कि अगर वन विभाग के द्वारा बनवाए गए एनीकट और स्टॉप डैम की गुणवत्ता और सामग्री की मात्रा की जांच कराई जाए तो पूरा एनीकट और स्टॉप डेम रिजेक्ट कर दिया जाएगा. मरवाही वन मंडल के DFO ने मजदूरों का बचा हुआ भुगतान जल्द दिलाए जाने की बात कही हैं.
कोरोना काल में मजदूरों को नहीं मिली मजदूरी
मामला नवगठित जिले के मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वन परिक्षेत्र का है. जहां वन विभाग को खुद अपनी देखरेख में स्टॉप डैम और एनीकट का निर्माण कराना था, लेकिन विभाग ने ऐसा नहीं करते हुए इसकी जिम्मेदारी अपने चहेते ठेकेदारों को दे दी. जिसका खामियाजा इन मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है.
ठेकेदार अरुण अग्रवाल बंटी पर मजदूरों ने लगाए आरोप
मरवाही के कटरा गांव में रहने 6 से ज्यादा मजदूरों ने बताया कि उनको अभी तक उनकी मजदूरी नहीं मिल पाई है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि पेंड्रा के रहने वाले ठेकेदार अरुण अग्रवाल बंटी ने उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं किया है, जिससे वे काफी परेशान है. मजदूरों का कहना है कि वे कभी पेंड्रा वन परिक्षेत्र अधिकारी के कार्यालय तो कभी उनके घर जाकर अपनी मजदूरी मांग रहे है.