छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में 'नो मास्क चेकिंग अभियान'

बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर बगैर मास्क के घूमने वालों पर रेलवे प्रशासन ने जुर्माना कार्रवाई की. रेलवे ने 76 लोगों से 38 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है.

mask checking campaign
मास्क चेकिंग अभियान

By

Published : Aug 3, 2021, 7:31 AM IST

बिलासपुर :रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए स्टेशन परिसर में मास्क अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क के दिखने वाले लोंगो से जुर्माना वसूला गया. रेलवे प्रशासन ने लोगों को मास्क लगाने की हिदायत भी दी.

नो मास्क चेकिंग अभियान

बिलासपुर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए ट्रेन और स्टेशन परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य किया है. मास्क नहीं पहने जाने पर जुर्माना का प्रावधान भी किया गया है. मंडल वाणिज्य प्रबंधक पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में यात्रियों को मास्क पहनकर यात्रा करने के प्रति जागरूक करने के लिए नो मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस भारतीयन के नेतृत्व में बिलासपुर स्टेशन में दो दिवसीय नो मास्क जांच अभियान दिनांक 31 जुलाई और 1अगस्त 2021 को चलाया गया.

गांवों में गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन अब भी एक चुनौती, बिलासपुर में केवल 26 ने लगाई वैक्सीन

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि खुद की व दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर और गाड़ियों में यात्रा के दौरान मास्क जरूर पहनें. साथ ही जुर्माने और इससे होने वाली अनावश्यक परेशानी से बचें. कोविड के नियमों का पालन करने में रेलवे की सहायता करें.

इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई, टीटीई और आरपीएफ स्टाफ भी शामिल थे. इस दौरान बगैर मास्क पहने 76 यात्रियों पर रेलवे नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई करते हुए 38 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details