बिलासपुर :रेलवे स्टेशन पर कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए स्टेशन परिसर में मास्क अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क के दिखने वाले लोंगो से जुर्माना वसूला गया. रेलवे प्रशासन ने लोगों को मास्क लगाने की हिदायत भी दी.
बिलासपुर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा और कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए ट्रेन और स्टेशन परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य किया है. मास्क नहीं पहने जाने पर जुर्माना का प्रावधान भी किया गया है. मंडल वाणिज्य प्रबंधक पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में यात्रियों को मास्क पहनकर यात्रा करने के प्रति जागरूक करने के लिए नो मास्क चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. सहायक वाणिज्य प्रबंधक एस भारतीयन के नेतृत्व में बिलासपुर स्टेशन में दो दिवसीय नो मास्क जांच अभियान दिनांक 31 जुलाई और 1अगस्त 2021 को चलाया गया.