बिलासपुर: नगरीय निकाय चुनाव के जिला प्रभारी धनेन्द्र साहू ने रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक के दौरान साहू ने निकाय चुनाव के मद्देनजर एकजुट रहने की बात कही. साथ ही कार्यकर्ताओं को सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही.
धनेन्द्र साहू के तीखे तेवर, कहा- कांग्रेस में नहीं चलेगी गुटबाजी
बिलासपुर जिला प्रभारी धनेन्द्र साहू ने रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसमें कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सरकार के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
धनेन्द्र साहू ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि वार्डवार कमेटी का गठन कर दिया गया है, जिसके अनुशंसा पर प्रत्याशी का चेहरा तय होगा. प्रमुख रूप से उम्मीदवारों के पुराने रिकॉर्ड और उनके जीतने की संभावना को देखा जाएगा. साहू ने कहा कि अभी भी समय है अगर कमेटी में कहीं कोई गड़बड़ी है, तो उसका पुनर्गठन भी किया जा सकता है.
कार्यकर्ताओं के बीच कोई गुटबाजी नहीं
धनेन्द्र साहू ने कार्यकर्ताओं के बीच गुटबाजी की बात को नकारते हुए कहा कि कहीं कोई गुटबाजी नहीं है. थोड़ी बहुत असहमति जैसी बात हो सकती है. उन्होंने कहा कि 'खासकर धान खरीदी में अपने किए गए कार्यों को लेकर कांगेसी वोटर तक अपनी बात रखेंगे.