गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: भारत में चुनाव आते ही एक अलग तरह की माहौल देखने को मिलता है. यहां चुनावी हलचल किसी पर्व या मेले के कम नहीं लगता. ऐसे में कई ऐसी तस्वीरें और वाक्या भी देखने को मिलता है, जो अपने आप में अनोखा होता है. अब तक आपने चुनाव में उम्मीदवारों को प्रचार-प्रसार करते देखा होगा, लेकिन आज हम आपको चुनाव की एक ऐसी तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसके पार्टियां प्रचार तो कर रही है, लेकिन उनके पास चुनाव लड़ने के लिए कोई उम्मीदवार नहीं है.
पढ़ें:गौरेला पेंड्रा मरवाही को मिली करोड़ों की सौगात, सीएम ने विकास कार्यों का किया लोकार्पण
जी हां, छत्तीसगढ़ के मरवाही विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. यहां 3 नवंबर को वोटिंग भी होनी है. इसके लिए सभी तैयारियों लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन यहां सत्ता पक्ष कांग्रेस और मुख्य विपक्ष बीजेपी के पास उम्मीदवार ही नहीं है. दरअसल, दोनों पार्टी इलाके में वॉल पेंटिंग के जरिये प्रचार-प्रसार में जुटी है, लेकिन वॉल पेंटिंग में प्रत्याशियों के नाम ही गायब हैं. प्रत्याशियों के नामों का चयन अब तक नहीं होने से मतदाता भी असमंजस में हैं. तो वॉल पेंटिंग से प्रत्याशियों का नाम न होना और उनके जगह खाली छोड़ देना भी चर्चा का विषय बना है.
यह भी पढ़ें:मरवाही उपचुनाव: अमर अग्रवाल ने जिला प्रशासन पर लगाया एकतरफा काम करने का आरोप