छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मस्तूरी जनपद पंचायत से निर्विरोध चुने गए नितेश सिंह ठाकुर

जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से नितेश जनपद सदस्य चुने गए हैं. यहां 4 प्रत्याशियों ने आपसी समझौता कर अपना नामांकन वापस ले लिया जिसके बाद वह निर्विरोध जनपद सदस्य चुने गए.

Masturi district panchayat area
निर्विरोध चुने गए नितेश सिंह ठाकुर

By

Published : Jan 11, 2020, 6:16 PM IST

बिलासपुर: जनपद पंचायत मस्तूरी में नाम वापसी का सिलसिला शनिवार को खत्म हो गया. जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 से नितेश निर्विरोध जनपद सदस्य चुने गए.

निर्विरोध चुने गए नितेश सिंह ठाकुर

बता दें, कि नितेश सिंह सहित जनपद पंचायत क्षेत्र 15 में कुल पांच प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. जिसे शनिवार को आपसी समझौता कर 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया और नितेश सिंह ठाकुर को निर्विरोध क्षेत्र क्रमांक 15 से जनपद सदस्य के लिए चुना गया है.नितेश ठाकुर के निर्विरोध जनपद सदस्य बनने की खबर जैसे ही उनके जनपद क्षेत्र के ग्राम वेद परसदा, इटवा ,पाली, लावार, कोनी, भोथीडी, आकडी , मतदाता और ग्रामीणों को पता चला तो उन्हें बधाई देने एवं शुभकामनाएं देने के लिए दिन भर तांता लगा रहा.

मस्तूरी जनपद पंचायत में पहली बार सामान्य सीट से कोई निर्विरोध जनपद सदस्य चुनकर आए हैं. नितेश सिंह 28 साल की उम्र में 3 चुनाव निर्विरोध जीत कर आ चुके हैं. 2014-15 में ग्राम पंचायत किरारी से निर्विरोध पंच एवं उपसरपंच बन कर आए थे , 2016- 17 में छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा से केवल मस्तूरी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निर्विरोध बनकर आए थे. जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 15 में 11,000 मतदाता और 7 गांव क्षेत्र क्रमांक 15 में आते हैं. निर्विरोध आने के बाद नितेश सिंह जनपद उपाध्यक्ष के दौड़ में शामिल हैं. नितेश सिंह ठाकुर ने अपने निर्विरोध जीत का श्रेय अपने क्षेत्र के मतदाताओं को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details