बिलासपुरः कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर बिलासपुर जिले में भी नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. बुधवार को कलेक्टर सारांश मित्तर ने नाइट कर्फ्यू को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. शहर में आगामी आदेश तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी. सुबह 6 बजे से रात के 9 बजे तक ही दुकाने खुलेंगी. वहीं होटल, रेस्टोरेंट और ढाबा रात 10 बजे तक ही खोले जा सकेंगे. रात 11.30 बजे तक केवल टेकअवे और होम डिलीवरी की छूट होगी.
इन जिलों में पहले से ही है नाइट कर्फ्यू
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना के लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके चलते रायपुर सहित प्रदेश के 15 जिलों में मंगलवार को ही नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई थी. इन जिलों में कर्फ्यू लगाने का फैसला जिला प्रशासन ने लिया. रायपुर समेत 9 जिलों में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया था. जबकि जगदलपुर सहित अन्य 6 जिलों में नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से लागू होगा. संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए 28 मार्च की बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया था. साथ ही जिलों में कोरोना गाइडलाइन पालन करने का भी निर्देश दिए थे.