छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भीमा मंडावी हत्याकांड: NIA ने दायर की हाईकोर्ट में याचिका - National Investigation Agency

दंतेवाड़ा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड मामले में NIA ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की. सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है.

Photo of chhattisgarh high court
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

By

Published : Oct 14, 2020, 7:51 AM IST

बिलासपुर: भाजपा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी हत्याकांड में सरकारी गवाह बनाने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने याचिका दायर की है. सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया है.

दंतेवाड़ा के तत्कालीन विधायक भीमा मंडावी की अप्रैल (2019) को नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. इसके बाद कुछ आरोपी पकड़े भी गए. इसी बीच राज्य शासन की सरेंडर नीति के अंतर्गत कुछ नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. उन्होंने कहा कि वे इस हत्या में शामिल लोगों को जानते हैं. इस मामले ने सरेंडर किए गए नक्सलियो को NIA कोर्ट ने सरकारी गवाह बनाने के लिए आवेदन जारी किया. जिसे एनआईए कोर्ट ने खारिज कर दिया.

3 हफ्ते बाद फिर से होगी सुनवाई

अब पूरे मामले में एनआईए ने निचली अदालत के फैसले के खिलाफ छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है. पूरे मामले की सुनवाई डिवीजन बेंच द्वारा की जा रही है. मामले में 3 हफ्ते बाद दोबारा सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details