बिलासपुर: झीरम मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई 7 सितंबर तक के लिए आगे बढ़ा दी गई है. एनआईए (N I A) ने पूरे दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये, जिस कारण हाई कोर्ट ने सुनवाई की तारीख बढ़ा दी. अब इस मामले की अंतिम सुनवाई अब 7 सितम्बर को होगी. बता दें कि हाईकोर्ट में दरभा थाने में दर्ज आपराधिक प्रकरण को चुनौती दी गई है. इसमें एनआईए (N I A) पर राजनीतिक षड्यंत्र की जांच न करने के आरोप हैं.
पूर्व विधायक पुत्र ने दरभा थाने में दर्ज कराई थी एफआईआर
गौरतलब है कि बहुचर्चित झीरम कांड में दिवंगत कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक उदय मुदलियार के पुत्र जितेंद्र मुदलियार ने जून 2020 में दरभा थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 302 और 120 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था. जितेंद्र का कहना है कि एनआईए ने इस घटना में राजनीतिक षड्यंत्र की जांच नहीं की है. दरभा थाने में दर्ज रिपोर्ट को चुनौती देते हुए एनआईए ने अपनी विशेष अदालत में याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया.