बिलासपुर:नियमितीकरण की मांग को लेकर NHM (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल छठवें दिन भी जारी रही. पिछले 6 दिनों से कर्मचारी नियमितिकरण की मांग को लेकर गुहार लगा रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी इस मांग को नहीं मान रही है. दरअसल सरकार और कर्मचारियों के बीच चल रही इस खींचतान के बीच कोरोना मरीज, संदेही और अन्य लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें होम आइसोलेशन में कोरोना से लड़ रहे मरीजों को दवाइयां नहीं पहुंच रही हैं. जांच सेंटरों में कर्मचारियों की कमी के कारण लोगों की जांच भी नहीं हो पा रही हैं. इसके अलावा 6 बजे मिलने वाली कोरोना पॉजिटिव की सूची अब रात 10 बजे मिल पा रही है. जिसके कारण समय पर कोरोना मरीजों को अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया जा रहा है. इसके अलावा होम आइसोलेशन के मरीज इलाज के लिए क्या करें उनके समझ से परे है.