छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अपहरण की खबर निकली झूठी, घर से भागकर लड़की ने की प्रेमी से शादी ! - bilaspur police

एक लड़की की घर में शादी की तैयारियां चल रही थी. इस दौरान दो युवक उसको फिल्मी स्टाइल में घर से भगा ले गए. परिजनों ने पुलिस में किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई. लेकिन जांच के बाद मामला प्रेम प्रसंग का निकला. लड़की और लड़के ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली.

Boy marries girl in Bilaspur
अपहरण की खबर निकली झूठी

By

Published : Feb 27, 2021, 8:56 PM IST

बिलासपुरःजिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो युवकों ने मिलकर एक युवती का अपहरण कर लिया. घटना के बाद पुलिस को मिली जानकारी में पता चला की लड़की को भगाने वाला कोई और नहीं उसका प्रेमी था. लड़की की शादी उसके घर वाले कहीं और करना चाहते थे. जिसके चलते उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली.

निमेश बरैय्या, CSP

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर निवासी युवती को दो युवक भगा ले गए. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई. पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने शहर के 200 (CCTV) कैमरे और साइबर टीम की मदद से जांच पड़ताल की. वहीं एक युवक समीर खान को पुलिस ने पकड़ लिया. युवक ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपने दोस्त को उसकी प्रेमिका से मिलाने के लिए मदद की है. उसने बताया कि दोनों ने शादी कर ली है.

-जशपुर : सामूहिक विवाह का आयोजन, ईसाई जोड़ों की भी हुई शादी

पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों ने लिए सात फेरे

जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम आर्य समाज मंदिर पहुंची. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों ने सात फेरे ले लिए थे. पुलिस युवक को रोक पाती उससे पहले दोनों प्रेमी, शादी के बंधन में बंध चुके थे. लड़की के घर वाले उसकी शादी बिहार में तय करने वाले थे. लड़की को यह रिश्ता पसंद नहीं था, वो अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती थी. पुलिस प्रेमी-प्रेमिका को थाने लेकर पहुंची. जहां दोनों के बालिग होने के कारण पुलिस ने बिना किसी कार्रावाई के ही उन्हें वापस जाने दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details