बिलासपुरःजिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां दो युवकों ने मिलकर एक युवती का अपहरण कर लिया. घटना के बाद पुलिस को मिली जानकारी में पता चला की लड़की को भगाने वाला कोई और नहीं उसका प्रेमी था. लड़की की शादी उसके घर वाले कहीं और करना चाहते थे. जिसके चलते उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली.
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप नगर निवासी युवती को दो युवक भगा ले गए. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई. पुलिस ने दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने शहर के 200 (CCTV) कैमरे और साइबर टीम की मदद से जांच पड़ताल की. वहीं एक युवक समीर खान को पुलिस ने पकड़ लिया. युवक ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि उसने अपने दोस्त को उसकी प्रेमिका से मिलाने के लिए मदद की है. उसने बताया कि दोनों ने शादी कर ली है.