बिलासपुर: प्रदेश में नये शिक्षा सत्र के पहले दिन तखतपुर के ग्रामीण बच्चों में खासा उत्साह दिखा. सुबह 9 बजे से ही बच्चे स्कूल के बाहर शिक्षक के इंतजार में उत्साहित दिखे. हर वर्ष 15 जून से खुलने वाला स्कूल इस साल ज्यादा गर्मी के कारण 24 जून से खुला है.
बिलासपुर: नये सेशन में नये जोश के साथ दिखे स्कूली बच्चे - takhtapur
हर साल 15 जून से खुलने वाला स्कूल इस साल ज्यादा गर्मी के कारण 24 जून से खुला है. सुबह 9 बजे से ही बच्चे स्कूल के बाहर शिक्षक के इंतजार में उत्साहित दिखे.
शिक्षण सत्र 2019-20 की तैयारी
तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में 250 शासकीय प्राथमिक शाला, 118 शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला है. इसके अलावा 33 शासकीय हाई स्कूल है और 16 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय है. क्षेत्र में कुल 417 सरकारी स्कूल संचालित है. वहीं 71 निजी स्कूल भी क्षेत्र में संचालित हो रहे हैं. क्षेत्र में 15 संकुल संसाधन केंद्र संचालित हो रहे हैं. इसके लिए 3 सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यरत है.
उन्नयन हुए तीन विद्यालय
सत्र 2019-20 में के लिए तीन विद्यालय को उन्नयन किया गया है. करनकापा, दर्री, सिलतरा के विद्यालय उन्नयन हुए हैं. हालांकि करनकापा हाई स्कूल बंद पाया गया है. इसमें काम अभी आधा-अधूरा ही हुआ है. उप अभियंता पीके टंडन ने बताया कि इन सकूलों में लाइट का काम बाकी रह गया है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.