बिलासपुर:छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में नए जज की नियुक्ति कर दी गई है. अभी 14 जज हाईकोर्ट में कार्यरत हैं. 15वें जज के रूप में संजय कुमार जायसवाल की नियुक्ति की गई है. यह नियुक्ति केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय विभाग ने की है. संजय कुमार जायसवाल वर्तमान में दुर्ग के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर पदस्थ है. उनकी नियुक्ति के लिए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और दो वरिष्ठ जजों के कॉलेजियम ने सितंबर 2022 को रिकमंडेशन भेजा था. सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने भी सहमति देते हुए केंद्र सरकार को भेज दिया था. जस्टिस संजय कुमार जायसवाल की नियुक्ति का आदेश गुरुवार को जारी किया गया है.
Bilaspur: छतीसगढ़ हाईकोर्ट में एक नए जज की नियुक्ति, केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश - छतीसगढ़ हाईकोर्ट में एक नए जज की नियुक्ति
छतीसगढ़ हाईकोर्ट को एक नए जज मिल गए हैं. केंद्र सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय ने गुरुवार को आदेश जारी किया है. संजय कुमार जायसवाल को छतीसगढ़ हाईकोर्ट का नया जस्टिस नियुक्त दिया गया है. जस्टिस संजय कुमार अग्रवाल की नियुक्ति के बाद छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट में वर्तमान में हाईकोर्ट में कुल 15 जस्टिस हो जाएंगे. नए जज की नियुक्ति के बाद लंबित मामलों के निपटारे में तेजी आएगी.
दो वर्ष के लिए अतिरिक्त जज के रूप में की गई है नियुक्ति:जस्टिस संजय कुमार जयसवाल दुर्ग में पदस्थ हैं और उन्हें हाईकोर्ट में जज के रूप में नियुक्त किया गया है. जस्टिस संजय कुमार जायसवाल को दो वर्ष के लिए अतिरिक्त जज के रूप में छतीसगढ़ हाईकोर्ट में पदस्थ किया गया है. उनकी नियुक्ति बेंच कोटे से हुई है. पूर्व में वे छतीसगढ़ हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल न्यायिक भी रह चुके हैं. वर्तमान में उनकी उम्र 58 वर्ष है. एक साल पहले उनकी नियुक्ति की अनुशंसा की गई थी. छतीसगढ़ हाईकोर्ट में स्वीकृत जजों की संख्या 22 है. अभी 15 जस्टिस सेवा देंगे. जस्टिस संजय कुमार जायसवाल की नियुक्ति के बाद माना जा रहा है कि लम्बित मामलों के निपटारे में तेजी आएगी.