छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुरः भाई से कही खुदकुशी करने की बात और फांसी पर झूल गए पति-पत्नी

जिले में पति-पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. हालांकि अबतक ये खुलासा नहीं हो पाया है कि दंपति ने खुदकुशी क्यों की है.

बिलासपुरः फाँसी में लटकी मिली नवदम्पति की लाशें

By

Published : Aug 21, 2019, 12:10 PM IST

बिलासपुर : शहर के कोटा थाना क्षेत्र के कोरी डैम में एक नवदंपति की पेड़ पर लटकी लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगो की सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

दंपति ने की खुदकुशी

दंपती के खुदकुशी क्यों की इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पति-पत्नी दोनों इलाज करवाने का बोलकर एक साथ घर से निकले थ. युवक ने खुदकुशी करने से पहले अपने छोटे भाई को व्हाट्सएप से मैसेज भेज खुदकुशी की जानकारी भी दी थी.

इलाज के लिए निकले थे पति-पत्नी
ये पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र के कोरी डैम से लगे जंगल का है, जहां पर मवेशी चराने गए चरवाहों ने पेड़ पर महिला और पुरुष की लाश लटकी देखी. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना कोटा पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पुलिस पहुंची और जांच की. पुलिस ने शिनाख्त के बाद बताया कि, मृतक ग्राम पंचायत लिटिया निवासी हैं. जांच के मुताबिक पति-पत्नी दोनों सुबह एक साथ इलाज के लिए कोटा जाने के लिए निकले थे.

व्हाट्सएप से दी भाई को खुदकुशी की सूचना
परिजन ने बताया कि मृतक नारायण साहू और बबिता साहू की शादी चार महीने पहले ही हुई थी. दोनों सुबह 10 बजे घर से इलाज कराने के नाम से कोटा आए हुए थे, लेकिन दोपहर तक उनके घर न पहुंचने पर परिजनों ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी. मृतक नारायण साहू ने खुदखुशी से पहले अपने छोटे भाई को वाट्सप से मैसेज कर खुदकुशी की जानकारी भी दी थी, लेकिन खुदकुशी की वजह नहीं बताई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details