बिलासपुर: रतनपुर के ग्राम मोहतराई में महिला से बलात्कार करने की घटना सामने आई है. इस शर्मनाक हरकत को अंजाम उसके ही पड़ोसी ने दिया है. बीते बुधवार शाम को महिला घर में अकेली थी. इसी बीच महिला के पड़ोसी अनिल धीवर ने गुड़ाखू मांगा. जैसे ही महिला गुड़ाखू लेने कमरे में गई, तो आरोपी भी महिला के पीछे-पीछे कमरे में घुस गया और दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद आरोपी ने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अनिल धीवर मौके से भाग खड़ा हुआ.
देखें:शादी समारोह में जमकर थिरके विधायक गुलाब कमरो, तेजी से हो रहा वीडियो वायरल
इस घटना की जानकारी महिला ने अपनी देवरानी और देवर को बताई, जिसके बाद पीड़िता ने उनके साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. रतनपुर थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. पुलिस की टीम आरोपी के तलाश में जुट गई है.