छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रविवार को नहीं कटा धान खरीदी का टोकन, मायूस हुए पेंड्रा के किसान - paddy buying center closed

धान खरीदी के पहले दिन रविवार को पेंड्रा के किसान धान का टोकन लेने खरीदी केंद्र पहुंचे थे, लेकिन खरीदी केंद्र में उन्हें टोकन नहीं दिया गया, जिससे आक्रोशित किसानों ने केंद्र में हंगामा किया.

पेंड्रा के किसान हताश

By

Published : Dec 1, 2019, 6:25 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 10:49 PM IST

बिलासपुर: पेंड्रा के धान खरीदी केंद्र में रविवार को किसानों के हाथ मायूसी लगी. देरी से शुरू हुई धान खरीदी से किसान भारी परेशान हैं. रविवार को पेंड्रा के किसान धान का टोकन लेने खरीदी केंद्र पहुंचे थे, लेकिन केंद्र में उन्हें टोकन नहीं दिया गया, जिससे आक्रोशित किसानों ने केंद्र में हंगामा किया.

किसानों ने बताया की खरीदी केंद्र प्रभारी ने यह कहते हुए टोकन देने से इंकार कर दिया कि आज छुट्टी है जबकी प्रशासन ने 1 दिसंबर को धान खरीदी के लिए तय किया है.

क्यों नहीं दे रहे टोकन
केंद्र के प्रभारी ने बताया कि उन्हें उच्च अधिकारियों से सख्त निर्देश मिले हैं कि शनिवार और रविवार को एक भी टोकन नहीं काटना है. 1 दिसंबर को महज धान खरीदी की शुरुआत करनी थी इसलिए शुक्रवार की शाम को 4 से 5 किसानों को टोकन देकर धान खरीदे गए हैं. बाकी का काम कल से शुरू होगा.

पढ़ें : कोंडागांव: न बिजली है, न पानी, अव्यवस्थाओं के बीच कैसे ये कर्मचारी रखेंगे धान पर निगरानी

किसानों की मांगे
रविवार को धान का टोकन लेने पहुंचे किसानों को इसकी जानकारी नहीं थी. शुक्रवार को पहुंचे किसानों को टोकन के लिए शनिवार को बुलाया गया. रविवार को भी टोकन नहीं मिल सका. कृषकों का कहना है कि जो किसान रविवार को पहुंचे हैं, उन्हें सोमवार को पहले टोकन दिया जाए और शासन किसी प्रकार की लापरवाही न बरतें.

Last Updated : Dec 1, 2019, 10:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details