बिलासपुर: झीरम घाटी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार नक्सलियों की जमानत याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने झीरमकांड में गिरफ्तार नक्सली कवासी कोसा और हिड़मा की याचिका को खारिज करते हुए जमानत देने से इनकार कर दिया है.
कवासी कोसा और हिड़मा की याचिका NIA कोर्ट से खारिज होने के बाद दोनों ने HC में जमानत याचिका दायर की थी, जिसपर सुनवाई करते हुए डिवीजन बेंच ने याचिका खारिज कर दी है. 25 मई 2013 को हुए झीरम कांड में जिन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई उनमें से एक कवासी कोसा और दूसरा हिड़मा है. घटना के 3 दिनों बाद भारी हथियारों के साथ कोसा और हिड़मा की गिरफ्तारी हुई थी. पूरे मामले की सुनवाई जस्टिस एमएम श्रीवास्तव के डिवीजन बेंच में हुई.