बिलासपुर:आज नवरात्र का आठवां दिन है. नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है. मां दुर्गा को समर्पित नवरात्र का पावन पर्व अब समापन की ओर है. यही कारण है कि सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है. बिलासपुर शहर से सटे न्यू लोको कॉलोनी स्थित 120 वर्ष पुरानी सिद्ध शक्तिपीठ मां मरीमाई माता के मंदिर (Siddha Shaktipeeth Maa Marimai Mata ) में अष्टमी को लेकर विशेष पूजा-अर्चना की गई. वहीं, मंदिर परिसर में छोटी-छोटी 108 कन्याओं की पूजा-अर्चना कर कन्या भोजन भी कराया गया.
दरअसल, धार्मिक स्थल मां मरीमाई माता मंदिर जो तकरीबन 120 वर्ष पुराना है. रेलवे परिक्षेत्र से सटे जंगल के किनारे सुनसान इलाके में मां मरीमाई मंदिर के रूप में विराजमान हैं. फिलहाल यहां आस्था के कारण लोग आसपास बसने लगे हैं. न्यायधानी बिलासपुर व दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित माता के मंदिर के ठीक सामने सरोवर है.