छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : वीरेंद्र पांडे का पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तीखा हमला, सुनिए क्या कहा

बिलासपुर स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आए वीरेंद्र पांडे.

राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे

By

Published : Jul 20, 2019, 11:17 PM IST

बिलासपुर: स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे ने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टियों के बीच वैकल्पिक राजनीति करने के उद्देश्य को लेकर काम कर रही है.

राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे

राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र पांडे का बयान

वर्तमान में राजनिति सत्ता केंद्रीय विचाराधारा पर काम कर रही है, इसके लिए उचित अनुचित का कोई विचार नहीं रह गया है. यह विचार राजनीतिक दलों के साथ लोकतंत्र देश के लिए घातक है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर तीखा हमला करते हुए कहा कि आज रमन सिंह की क्या हैसियत है, जो पूरे पार्टी में कुछ नहीं है, रमन सिंह अपने बच्चे तक को टिकट नहीं दिला सके. वह पार्टी आज भारतीय जनता पार्टी नहीं रह गई, यह छोटा भाई और मोटा भाई की कंपनी मात्र रह गई है.

भाजपा अपने उद्देश्यों भटकती हुई पार्टी

कभी बीजेपी के कद्दावर नेता कहे जाने वाले वीरेंद्र पांडे ने वर्तमान भाजपा को उसके मूल उद्देश्यों से भटकती हुई पार्टी करार देते हुए भाजपा के नारे कांग्रेसमुक्त भारत पर कटाक्ष कहते हुए कहा कि भाजपा ही नई कांग्रेस हो गई है. इसके लिए उन्होंने गोवा में सरकार बनाने के लिए घटित हुए राजनीतिक घटनाक्रम का उदाहरण भी दिया. बता दें कि शनिवार को स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पार्टी के विभिन्न प्रदेशों के प्रदेश अध्यक्षों सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए और कल यह बैठक मध्य प्रदेश के अनूपपुर-अमरकंटक में आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details