छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन, छत्तीसगढ़ में 322 बेंच बनाई गई - National Lok Adalat organized

10 जुलाई को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए छत्तीसगढ़ में 322 बेंच बनाई गई है. ताकि मामलों को आसानी से निपटाया जा सके.

National Lok Adalat
नेशनल लोक अदालत

By

Published : Jul 9, 2021, 8:42 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 9:35 AM IST

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ में नेशनल लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन आज किया जा रहा है. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (State Legal Services Authority) की ओर से नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा. एक दिन की इस लोक अदालत में अब तक 40 हजार केस चिन्हांकित किए गए हैं. खास बात रहेगी कि इस बार कोरोना के कम केसेस को देखते हुए ई लोक अदालत के साथ-साथ फिजिकल लोक अदालत (Physical Lok Adalat) का भी आयोजन राज्य स्तर पर हर कोर्ट में किया जाएगा. इसके लिए 322 खंडपीठ (bench) बनाई गई है.

साल 2020 में देश में वर्चुअल और प्रत्यक्ष रूप (Virtual And Physical Mode) में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) के जरिये 10 लाख से अधिक मामले निपटाए गए हैं.

कैसी होगी ई- लोक अदालत ?

मोटर दुर्घटना दावा, चेक बाउंस, बैंक-फाइनेंस और पारिवारिक विवाद जैसे समझौते लायक मामलों का निराकरण लोक अदालत के जरिए किया जाता रहा है. इससे पहले कोरोना को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 11 जुलाई 2020 को पहली बार ई लोक अदालत (e Lok Adalat) का आयोजन किया गया था. वहीं दूसरी बार दिसंबर के महीने में राज्य स्तरीय ई- लोक अदालत का आयोजन किया गया था.

नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, रायपुर में 6 हजार से अधिक मामलों की हुई सुनवाई

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सेक्रेटरी सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की वजह से पहली बार 11 जुलाई 2020 को एक्सपेरिमेंट के तौर पर पहली बार शुरू की गई. ई लोक अदालत में 5000 से अधिक मामलों का निराकरण किया गया था. उस वक्त एक दिन में 2000 से अधिक मामलों का निपटारा किया गया था. वहीं दिसंबर 2020 में आयोजित ई लोक अदालत में 14 हजार से अधिक मामले रजिस्टर्ड किए गए थे, जिनमें से अधिकतर मामलों का निपटारा किया गया था.

छत्तीसगढ़ पहला राज्य जहां ई-लोक अदालत की हुई शुरुआत

छत्तीसगढ़ ऐसा पहला राज्य है जहां ई लोक अदालत की शुरुआत की गई. पिछले आयोजन के कामयाबी को देखते हुए एक बार फिर 12 दिसंबर 2020 को और अब एक बार फिर 10 जुलाई को लोक अदालत का आयोजन किया जाना है.

हर बार की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत मिश्रा की अगुवाई में ही आयोजन किया जाएगा.

Last Updated : Jul 10, 2021, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details