बिलासपुर: पेंड्रा-गौरेला और मरवाही को जिला बनाने की मांग को लेकर सभी दल श्रेय ले रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के बैनर तले पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के सामने पिछले 22 अप्रैल 2016 से चले आ रही बेमियादी हड़ताल पर बैठे लोग भी प्रदेश के मुखिया के फैसले का स्वागत करते नहीं थक रहे हैं और भूपेश बघेल को धन्यवाद दे रहे हैं.
पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को लगभग कई साल से एक अलग जिला बनाने की मांग चली आ रही है, तो 22 अप्रैल 2016 से राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी भी पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के सामने लगातार इसे जिला बनाए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही है.