छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3 साल से पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को जिला बनाने की मांग को लेकर हड़ताल कर रही थी ये पार्टी - बिलासपुर

बिलासपुर के पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के बाहर 22 अप्रैल 2016 से राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के सदस्य हड़ताल पर बैठे थे. स्वतंत्रता दिवस पर मिली सौगात के बाद यह पार्टी श्रेय ले रहा है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते नहीं थक रहे. जिला बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.

पेंड्रा-गौरेला और मरवाही को जिला बनाने की मांग

By

Published : Aug 21, 2019, 9:39 PM IST

बिलासपुर: पेंड्रा-गौरेला और मरवाही को जिला बनाने की मांग को लेकर सभी दल श्रेय ले रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी के बैनर तले पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के सामने पिछले 22 अप्रैल 2016 से चले आ रही बेमियादी हड़ताल पर बैठे लोग भी प्रदेश के मुखिया के फैसले का स्वागत करते नहीं थक रहे हैं और भूपेश बघेल को धन्यवाद दे रहे हैं.

राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी कर रही थी जिला बनाने की मांग

पेंड्रा-गौरेला-मरवाही को लगभग कई साल से एक अलग जिला बनाने की मांग चली आ रही है, तो 22 अप्रैल 2016 से राष्ट्रीय गोंडवाना पार्टी भी पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के सामने लगातार इसे जिला बनाए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही है.

धरना में जिला के साथ उनकी कई मांगे सम्मिलित हैं और यह धरना आज भी जारी है. पार्टी के लोगों ने इसके लिए सरकार को धन्यवाद दिया है.

उर्मिला मार्गों की मानें तो उनका धरना प्रदर्शन 2000 दिनों से ज्यादा दिन से जारी है और जिला बनने के बाद क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है. जिला बनने के बाद क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details