बिलासपुर:नेशनल बेसबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में 2 जून से होने जा रहा है. इस बार आयोजन में 11 राज्यों के खिलाड़ी भाग लेने बिलासपुर पहुंच गए हैं. करीब 400 खिलाड़ियों का भारी भरकम जत्था इस बार बहतराई स्टेडियम में अपना जलवा दिखाएगा. मंगलवार से शुरु होने जा रहे टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए खुद कलेक्टर स्टेडियम में पहुंचे. कलेक्टर ने खिलाड़ियों के ठहरने और उनके खाने की व्यवस्था को भी चेक किया. कलेक्टर ने अफसरों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और व्यवस्था दोनों का प्राथमिकता के साथ ध्यान रखा जाए.
बिलासपुर में 2 जून से होगा नेशनल बेसबॉल टूर्नामेंट - Bilaspur from June 2
National baseball tournament held in Bilaspur बिलासपुर में नेशनल बेसबाल स्कूल कंपीटिशन 2 जनवरी से शुरु होगा. टूर्नामेंट में 11 राज्यों की टीमें शामिल होंगी. 400 से ज्यादा खिलाड़ी बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में अपना जलवा दिखाएंगे. 400 players from 11 states will participate
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jan 1, 2024, 8:41 PM IST
67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता:आयोजन को भव्य और शानदार बनाने में कोई कोर कसर प्रशासन नहीं छोड़ रहा है. प्रशासन की कोशिश है कि खिलाड़ी यहां से सिर्फ जीतकर नहीं जाएं बल्कि अच्छी यादों के साथ जाएं. मच्छरों से निपटने के लिए निगम की ओर से लगातार फॉगिंग कराई जा रही है. स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी दिन रात खिलाड़ियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं जुटा रहे हैं. 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 5 जनवरी तक चलेगा.
कहां कहां से पहुंचे हैं खिलाड़ी:नेशनल बेसबाल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़ दिल्ली और गुजरात से टीमें पहुंची हैं. खिलाड़ियों का सबसे बड़ा जत्था मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, तमिलनाडु, तेलंगाना से पहुंचा है. इसके अलावा सीबीएसई वेलफेयर भारत ऑर्गेनाइजेशन और विद्या भारती की टीमें भी शिरकत करेंगी. अंडर 17 बेसबॉल नेशनल टूर्नामेंट की इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों के 208 लड़के और 198 बालिकाएं बिलासपुर पहुंचें हैं