गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने बुधवार को एक नया आदेश दिया है. आदेश के अनुसार जिले के सभी शासकीय कार्यालय खुलने के दौरान सबसे पहले राष्ट्रगान करना अनिवार्य कर दिया गया है.
कलेक्टर डोमन सिंह ने जिले के सभी शासकीय कार्यालय के प्रमुखों को कार्यालय प्रारंभ होने के समय रोज अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान के निर्देश दिए हैं.
राष्ट्रीय एकीकरण और देशप्रेम की भावना जगेगी.
जिले के कलेक्टर ने अभिनव पहल करते हुए ने कहा कि राष्ट्रगान से जहां एक तरफ कर्मचारियों में राष्ट्रीय एकीकरण और देशप्रेम की भावना जगेगी. वहीं दूसरी तरफ कर्तव्यनिष्ठ होकर अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने की प्रेरणा भी मिलेगी.