बिलासपुर :नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ एक युवती ने दैहिक शोषण का आरोप लगाया है.जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है.जिसके बाद से ही पलाश चंदेल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. लेकिन अब नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल ने अपने खिलाफ हुई एफआईआर को रद्द करने के लिए हाईकोर्ट पहुंच गए हैं.
क्या है पूरा मामला : नेता प्रतिपक्ष के बेटे पलाश चंदेल के ऊपर रायपुर के महिला थाना में दैहिक शोषण की शिकायत दर्ज की गई है. पीड़िता महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़िता जांजगीर चांपा जिले की रहने वाली है. यह बात भी सामने आई है कि पलाश और पीड़िता के बीच फेसबुक के जरिए संपर्क हुआ था. 2018 के बाद दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई. इसके बाद पलाश ने शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लगातार संबंध बनाए. 2021 में जब महिला गर्भवती हुई तो गर्भपात की दवाई खिलाकर उसका बच्चा गिराया . इसके बाद दोनों के बीच नोक झोंक बढ़ गई और अब पीड़िता ने पलाश के खिलाफ शिकायत कर दी है.