छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Narayan Chandel On CM Baghel : कांग्रेस के घोटालों का है प्रत्यक्ष प्रमाण, सिर्फ आरोप लगाना हमारा काम नहीं : नारायण चंदेल

Narayan Chandel On CM Baghel प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्र में नौ साल पूरे होने पर बीजेपी इसे गौरवपूर्ण तरीके से मना रही है.इसी कड़ी में बीजेपी के दिग्गज नेता प्रदेश में पीएम मोदी के दौरे को लेकर मीटिंग ले रहे हैं.बिलासपुर में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से पीएम मोदी के दौरे को लेकर चर्चा की. इस दौरान नारायण चंदेल ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला.

Narayan Chandel On CM Baghel
कांग्रेस के घोटालों का है प्रत्यक्ष प्रमाण

By

Published : Jul 5, 2023, 7:22 PM IST

नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर लगाया घोटाले का आरोप

बिलासपुर :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सात जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आ रहे हैं.जिसके लिए बीजेपी कार्यकर्ता और पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं. छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए बिलासपुर पहुंचे. नारायण चंदेल ने इस दौरान पूर्व मंत्री और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान नारायण चंदेल ने सीएम भूपेश बघेल के आरोपों को एक सिरे खारिज करते हुए, हमला किया.

कांग्रेस के घोटाले का है प्रमाण : नारायण चंदेल की माने तो बीजेपी के पास कांग्रेस के घोटालों का पुख्ता प्रमाण है.आरोप लगाना और उसे साबित करने में फर्क होता है. कांग्रेस ने बीजेपी की घोटालों की सूची जारी की है.लेकिन कांग्रेस उसे प्रमाणित करे.हम उसी भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं जो प्रमाणिक है. जिसका जिक्र ईडी ने अपने नोट में किया है. कोयला, शराब, खाद्यान्न, पीएससी, रेत, जमीन सब में घोटाला चल रहा है. उनके लोग जेल के अंदर हैं उनकी जमानत तक नहीं हो रही है.

''पीएम मोदी के दौरे की सूचना जब से कांग्रेस और मुख्यमंत्री को मिली, एक विचित्र और अलग तरह की घबराहट पूरे कांग्रेस में आ गई है, इनके चेहरे पर शिकन है, ये डरे हुए हैं. संघीय व्यवस्था के तहत मुख्यमंत्री को तो प्रधानमंत्री का उत्सुकता से स्वागत करना चाहिए.'' नारायण चंदेल,नेता प्रतिपक्ष

भारत के विश्वगुरु बनने से कांग्रेस को दिक्कत : सीएम भूपेश बघेल के बयान पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने पलटवार किया है. नारायण चंदेल ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाना चाहिए. भूपेश बघेल को दिक्कत क्या है, क्या परेशानी है अगर भारत विश्वगुरु बनता है तो कांग्रेस के बारे में पूरी दुनिया जानती है. पूरा देश जानता है. देश के अंदर जितनी राष्ट्रवादी शक्तियां और राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग हैं, सब लोग मिलकर भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. मोदी जी के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान और स्वाभिमान दुनिया में बढ़ा है.

Online Cyber Fraud: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड यूज करते हैं, तो हो जायें सावधान !
महाराष्ट्र सरकार को उद्धव ठाकरे का तंज, कहा- अब बस मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या का शामिल होना बाकी
Cyber Fraud in Raipur: आर्मी अफसर बनकर सोशल मीडिया पर दिया इश्तिहार, फिर किया साइबर फ्रॉड !

भीड़ वोट में तब्दील नहीं होती :नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल में आप पार्टी की आम सभा पर भी प्रतिक्रिया दी है. चंदेल के मुताबिक आने वाले चुनाव में कई पार्टियां छत्तीसगढ़ में आ रही है. तैयारियों कर रही हैं.अपने-अपने उम्मीदवार उतार रही है. लेकिन उम्मीदवार उतारने से ये जरुरी नहीं है कि, जीत उनकी होगी. चुनाव में वोट मिलने से पता चलता है कि पार्टी चुनाव में कितना असर डाली है. आने वाले समय ही बताएगा कि आप पार्टी का भविष्य छत्तीसगढ़ में कितना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details