छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: नल-जल योजना में भारी लापरवाही, लोगों को नहीं मिल रहा पानी - नल-जल योजना अधर में लटकी

पीएचई विभाग ने एक साल पहले नल-जल योजना के तहत पानी की टंकियों का निर्माण कराया था.लेकिन प्रशासन की लापरवाही से अब तक पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है

नल-जल योजना फेल !

By

Published : Oct 11, 2019, 2:51 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 3:38 PM IST

बिलासपुर: पीएचई विभाग की लापरवाही से तीन गांव के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. यहां एक साल पहले गौरेला में नल-जल योजना के तहत पानी की टंकियों का निर्माण कराया गया था. लेकिन अब तक नल-जल योजना की शुरुआत नहीं हो पाई है. जिसकी वजह से लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल पा रहा है.

नल-जल योजना फेल !

घर-घर पानी पहुंचाने के उददेश्य से प्रशासन ने गांवों में नल-जल योजना के तहत पानी टंकियों का निर्माण कराया था और पाइपलाइन बिछाई थी. लेकिन ठेकेदारों और पीएचई विभाग की लापरवाही से यह योजना अधर में लटकी है. घरों में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है. करीब डेढ़ साल पहले गौरेला के ग्राम पंचायत सधवानी, सारबहरा, और खोडरी में टंकियों का निर्माण किया गया था. तब से यह टंकियां महज शो पीस बनकर रह गई हैं. जिसकी वजह से लोगों में नाराजगी है. पानी की सप्लाई नहीं होने की सूरत में ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है

पढ़ें: नगर सरकार: नगर पंचायत तो बन गई, लेकिन 10 साल में सुविधाओं के लिए तरस गए लोग

एसडीएम ने दिया आश्वासन

लाखों रुपये खर्च होने के बाद भी ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं. और नल जल योजना में लापरवाही पर नाराजगी जता रहे हैं. एसडीएम ने नल-जल योजना को जल्द शुरू करने की बात कही है. ताकि लोगों को पीने का पानी मिल सके.

Last Updated : Oct 11, 2019, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details