छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पेंड्राः मृत मछलियां मिलने के केस में नगर पंचायत ने दर्ज कराया FIR

पेंड्रा के दुर्गा सरोवर में मछलियां मरने के मामले की जांच में पुलिस टीम जुट गई है. मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है. तालाब के पास निगरानी भी की जा रही है.

शिकायत दर्ज, File a complaint
मृत मछलियां मिलने के मामले में नगर पंचायत कराया एफआईआर

By

Published : Apr 1, 2021, 5:37 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही:पेंड्रा के वार्ड नंबर 13 में स्थित दुर्गा सरोवर में मछलियां मरने के केस में कार्रवाई की गई है. मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया गया है. तालाब के पास निगरानी के लिए नगर पंचायत के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. साथ ही नगर पंचायत अन्य मछलियों को बचाने की कोशिश में जुट गया है.

मृत मछलियां मिलने के मामले में नगर पंचायत कराया एफआईआर

पुलिस टीम जांच में जुटी

दुर्गा सरोवर तालाब में भारी मात्रा में मृत मछलियों पाए जाने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने मामले में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने जांच की है. पानी का सैंपल लिया गया है. जिससे पता लगाया जाएगा कि पानी में जहर मिलाया गया है या अन्य कोई दिक्कत है. नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी ने जहर मिलाकर मछलियों को मारने की कोशिश की है, तो पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी.

दुर्गा सरोवर में भारी मात्रा में मिली मरी हुई मछलियां

मतस्य विभाग को दी गई घटना की सूचना

राकेश जालान ने मामले में एफआईआर दर्ज कराने की जानकारी दी. साथ ही बताया कि तालाब का पानी मवेशी ना पी ले. इसके लिए तालाब के पास नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना जिला मतस्य विभाग को भी दी गई है. मतस्य विभाग की टीम भी जल्द मौके पर पहुंच जाएगी. नगर पंचायत अध्यक्ष कहा कि नगर निगम की टीम हर जरूरी कदम उठा रही है, जिससे बची हुई मछलियों को बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details