छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: बिल्हा में घूस लेते नगर पंचायत का कर्मचारी गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई

बिलासपुर के बिल्हा में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि पास कराने के नाम पर रकम की मांग करने वाले एक कर्मचारी को एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Anti Corruption Bureau Bilaspur
बिल्हा में ACB का छापा

By

Published : Aug 13, 2020, 9:09 PM IST

बिलासपुर: नगर पंचायत बिल्हा में पदस्थ सीएलटीसी अमन पालीवाल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते आज (गुरुवार) को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि पास कराने के लिए 70 हजार रुपये की मांग की थी. आरोपी अमन पालीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक बिल्हा क्षेत्र के पोड़ी का रहने वाला प्रार्थी गणेश राम साहू राजमिस्त्री का काम करता है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित होने वाले मकानों के लिए हितग्राहियों को प्राप्त होने वाली राशि जारी कराने उसने नगर पंचायत बिल्हा में पदस्थ सीएलटीसी अमन पालीवाल से संपर्क किया.

70 हजार रुपये रिश्वत की मांग

अमन पालीवाल ने हितग्राहियों को प्राप्त होने वाली राशि को स्वीकृत कराने के एवज में 70 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी, जिसे लेकर गणेश राम साहू ने एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर से इसकी शिकायत की.

पैसा लेने के लिए रेलवे स्टेशन के पास बुलाया

प्रार्थी की शिकायत सही पाए जाने पर आज (गुरुवार) को गणेश राम साहू रिश्वत की रकम की पहली किस्त 20 हजार रुपये देने के लिए बिल्हा पहुंचा और अमन पालीवाल से संपर्क किया, तो अमन ने उसे बिल्हा रेलवे स्टेशन के पास बुलाया, जहां अमन पालीवाल को रिश्वत की रकम 20 हजार रुपये लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. घूसखोर सीएलटीसी अमन पालीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details