छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

फोटो स्टूडियो संचालक का प्यार या छेड़छाड़ बनी मौत की वजह ! - ब्लैकमेंलिंग

लोगों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने और जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है. सैंकड़ों की संख्या में आज लोगों ने शव को थाने के बाहर रखकर जमकर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को सजा देने की मांग की.

प्यार या छेड़छाड़ बनी मौत की वजह

By

Published : Jun 20, 2019, 6:10 PM IST

Updated : Jun 20, 2019, 7:42 PM IST

बिलासपुर: गौरेला थाना क्षेत्र में बुधवार को स्टूडियो संचालक की हत्या के बाद लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं.

प्यार या छेड़छाड़ बनी मौत की वजह!

लोगों ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने और जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है. सैंकड़ों की संख्या में आज लोगों ने शव को थाने के बाहर रखकर जमकर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को सजा देने की मांग की. हालांकि पुलिस ने मामले में दो नबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मृतक राहुल के परिजनों के साथ स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव करते हुए कहा कि पुलिस अगर पहले से सजग होती तो ये वारदात नहीं होती. दरअसल, राहुल और उसकी पत्नी ने कुछ दिन पहले ही पुलिस से इस तरह की वारदात की आशंका जताई थी.

राहुल कर रहा था ब्लैकमेल!
मामला गौरेला के अमरकंटक रोड पर संचालित नर्मदा स्टूडियो का है. जहां बुधवार दोपहर तीन बदमाश दुकान में घुसकर स्टूडियो संचालक राहुल दिवान पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें राहुल की मौके पर ही मौत हो गई. मामले में शक के आधार पर गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि राहुल उसकी बहन के साथ कई दिनों से छेड़छाड़ कर रहा था.

चुपके से हुई थी दोनों की शादी!
इधर, राहुल के परिजनों का कहना है कि राहुल और आरोपियों की बहन में प्रेम प्रसंग था. राहुल के परिजनों ने बताया कि दोनों ने चुपके से किसी मंदिर में शादी भी कर ली थी.

Last Updated : Jun 20, 2019, 7:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details