बिलासपुर: सकरी थाना क्षेत्र में आपसी विवाद के कारण लाठी से हमला कर युवक की हत्या कर दी गई. मृतक और आरोपी अपने परिवार वालों के यहां बकरा पार्टी के लिए गए थे. जिसके बाद दोनों आपस में उलझ गये और एक की हत्या हो गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
खाना खाने के दौरान हुआ विवाद: दरअसल सकरी थाना क्षेत्र के घुरु गांव में बकरा पार्टी रखी गई. वेदराम यादव अपने बड़े बेटे विष्णु उर्फ गुड्डू 30 वर्ष के साथ अपने भतीजे राजू यादव के घर पूजाई यानी बकरा पार्टी में खाना खाने पहुंचे. इसी बीच राजू यादव का भतीजा विद्याचन्द उर्फ बोदू भी खाना खाने वहां पहुंचा. सोमवार रात करीब 9:30 बजे के आसपास विष्णु और विद्याचन्द दोनों बकरा पार्टी के बाद गली में घूमने निकले. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया.