छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: बेजा कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई, निगम और लोगों के बीच झड़प - निगम और लोगों में झड़प

अरपा नदी के दोनों किनारों पर सिक्सलेन और फोरलेन सड़क का निर्माण होना है. इसके लिए दोनों ओर मौजूद अवैध कब्जे को तोड़ा जाना है. इसी क्रम में नगर निगम ने बेजा कब्जाधारियों के 80 मकानों को तोड़ दिया. इस दौरान निगम के अमले और लोगों के बीच झड़प भी हुई

Skirmish between corporation and people
निगम और लोगों के बीच झड़प

By

Published : Jun 28, 2020, 4:07 AM IST

Updated : Jun 28, 2020, 1:59 PM IST

बिलासपुर: शहर के गोंड़पारा क्षेत्र में शनिवार को नगर निगम का अमला दल बल के साथ मौके पर पहुंचा. इस दौरान नगर निगम के अमले ने एक सिरे से कार्रवाई शुरू की. इस दौरान निगम अमला और पुलिस से स्थानीय दुकानदारों के बीच में झड़प हो गई.

निगम और लोगों के बीच झड़प

अरपा नदी के दोनों किनारों पर सिक्सलेन और फोरलेन सड़क का निर्माण होना है. इसके लिए दोनों ओर मौजूद अवैध कब्जा को तोड़ा जाना है. निगम ने मुख्य शहर की तरफ चाटापारा में तोड़फोड़ करते हुए कब्जा हटाया है. अब गोंड़पारा में कार्रवाई चल रही है. लोगों को सरकारी आवास आवंटन करने के साथ ही खुद ही अपने निर्माण हटाने का मौका दिया गया था.

कोरबा: एक बुजुर्ग को बैल ने पटककर मार डाला, मवेशियों को गौठान पहुंचाने में जुटा निगम

बरसते पानी में निगम ने तोड़ दिए 80 मकान
शुक्रवार की शाम को हरकत में आए निगम अमले ने खाली मकानों को तोड़ने का अभियान शुरू कर दिया. रात में बरसते पानी में निगम की टीम ने 80 मकानों को तोड़ दिया. अब अभियान तेज करते हुए सभी निर्माण को एक सिरे से ढहाने की योजना है.

मरवाही उपचुनाव चुनौती, निगम-मंडलों में असंतुष्टों को मिलेगा मौका: मरकाम

तोड़फोड़ के बाद मलबा को नदी में किया जाएगा डंप

निगम के मुताबिक कब्जा हटने के बाद यहां सड़क निर्माण का काम किया जाएगा. तोड़फोड़ के बाद जो मलबा बच गया है, उसे नदी को पाटने में उपयोग किया जा रहा है. इससे निर्माण कार्य की लागत कम होने की बात कही जा रही है.

80 मकानों को तोड़ने की योजना

बता दें कि तोड़फोड़ के दौरान निगम और लोगों के बीच झड़प हो गई, जिसको बिलासपुर पुलिस ने मामले को रफा दिया किया. वहीं निगम के अधिकारियों ने रात तक 80 मकानों को तोड़ने की बात स्वीकारी है. अब अभियान तेज करते हुए सभी निर्माण को एक सिरे से ढहाने की योजना है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details