बिलासपुरः नगर निगम की लाख कोशिशों के बावजूद लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसको देखते हुए निगम कमिश्नर ऐसे लापरवाह लोगों पर सख्ती बरतने के निर्दश दिए हैं. कमिश्नर ने निगम के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए. जिससे लोग कोविड नियमों का सख्ती से पालन करें.
जिले में बढ़ा कोरोना संक्रमण
जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी लॉकडाउन की तारीखों में विस्तार किया है. 14 अप्रैल से लगे लॉकडाउन को लगातार बढ़ाते हुए 15 मई तक कर दिया गया है. बावजूद इसके कोरोना संक्रमण की चेन नहीं टूट रही है. बिलासपुर में रोजाना 800 से अधिक मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं मौत का आंकड़ा भी रोजाना बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए निगम कमिश्नर ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.