बिलासपुर: बिलासपुर में रायपुर और आरव्हीएच के बीच लाइन दोहरीकरण और आरव्हीएच रायपुर स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. इस काम को दो दिन मेगा ब्लॉक कर पूरा किया गया है. इस दौरान दर्जनों यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया था. ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों को दिक्कतें पेश आ रही थी.
यह भी पढ़ें:बिलासपुर में चलती कार में स्टंट मामले में एक और पर जुर्माना
बढ़ेगी ट्रेनों के परिचालन की क्षमता:रायपुर स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण से स्टेशन में नए प्लेटफार्म नंबर 7 की सुविधा मिल रही है. गुढ़ियारी साइड से सीधे स्टेशन में प्रवेश का रास्ता मिलेगा. नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज, रायपुर-टिटलागढ़ के मध्य दोहरीकरण का कार्य पूरा किया गया है. इससे ट्रेनों को चलाने की क्षमता बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 20 ट्रेनें रद्द, 110 ट्रेनें 7 दिन के लिए प्रभावित, देखे कौन-कौन सी हैं यात्री ट्रेन
मिलेगी ये खास सुविधा:रायपुर रेल मंडल में रायपुर-आरव्हीएच के मध्य ब्लॉक का काम 4 से 10 मई के बीच पूरा किया गया है. इस काम से आने वाले दिनों में यात्रियों का खासा सुविधा मिलेगी. 9 मई को रायपुर स्टेशन में 24 घण्टे का ब्लॉक लेकर रायपुर यार्ड का नवीनीकरण का किया गया. दोहरीकरण लाईन होने से रायपुर-टिटलागढ़ के बीच अप-डाउन ट्रेनों का आवागमन साथ-साथ हो सकेगा. रायपुर स्टेशन के 1998 से लगे पैनल इंटरलॉकिंग प्रणाली को बदलकर कर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली को संस्थापित की गई. इसके साथ ही रायपुर यार्ड में एक नयी लाइन क्रमांक 7 यात्रियों के लिए शुरू किया गया है.