बिलासपुर:न्यायधानी में लंबे समय से एयरपोर्ट बनाने की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है. न ही हवाई सेवा के लिए हरी झंडी मिली है. इस मांग को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन भी किया गया, लेकिन स्थिति आज भी वैसी की वैसी ही है. इस कड़ी में हवाईयात्रा की मांग को लेकर एक बार फिर से आंदोलन की सुगबुगाहट बढ़ गई है. हवाई सुविधा की मांग को लेकर हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति अखंड धरना आंदोलन पर बैठी है. गुरुवार को राज्य सभा सांसद छाया वर्मा भी इस आंदोलन में पहुंची और समिति के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि वे बिलासपुर में एयरपोर्ट के लिए संघर्ष करेंगी.
छाया वर्मा ने कहा कि बिलासपुर छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में से एक है. यहां तो निश्चित रूप से हवाई सेवा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने इस ओर कितना प्रयास किया ये मुझे नहीं मालूम, लेकिन हमारी सरकार संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि अभी जो संघर्ष समिति यहां बनी है वो सर्वदलीय संघर्ष समिति है. सभी राजनीतिक दल के लोग भी यहां उपस्थित है.