बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थितगुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय और एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के बीच MOU साइन हुआ. अहमदाबाद के एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (EDII) की ओर से आए अधिकारियों ने एमओयू में हस्ताक्षर किये.
बिलासपुर गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय और एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (EDII) अहमदाबाद के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ. इस समझौता ज्ञापन में विश्वविद्यालय में उद्यमिता विकास, स्टार्ट अप को प्रोत्साहन और नवाचार व शोध को बढ़ावा देने पर कार्य किया जाएगा. एंटरप्रिन्योरशिप डेवेलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (EDII) अहमदाबाद गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के शोधार्थियों और छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्ध अवसरों के साथ नया स्टार्ट अप स्थापित करने में आवश्यक विभिन्न आयामों से अवगत होने में सहायता मिलेगी. इस MOU के अंतर्गत विश्वविद्यालय में पूरे साल में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. जिससे छात्र, शिक्षक, कर्मचारियों के साथ इस क्षेत्र के विभिन्न विश्वविद्यालय और कॉलेज लाभ ले सकेंगे. तीन दिवसीय शिविर में पंजीयन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है.
13 से 15 दिसंबर तक उद्यमिता जागरूकता शिविर