बिलासपुर : हैदराबाद में हुई दरिंदगी का गुस्सा पूरे देश में है. इस घटना के बाद से ही महिलाएं मनचलों के खिलाफ सड़क पर उतर आई हैं. ऐसा ही एक मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां एक मां ने अपनी बेटी से छेड़खानी करने वाले मनचले की सरेराह पिटाई कर दी.
दयालबंद में स्कूली छात्रा से एक मनचले ने छेड़खानी कर दी, इतने में ही छात्रा की मां ने आकर मनचले को पकड़ लिया, जिसके बाद उसकी धुनाई शुरू कर दी. युवक टुन्ना गोरख पिछले कई दिनों से छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा था, इसकी शिकायत छात्रा ने अपनी मां से की थी.