छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: बाइक के लिए मां-बेटे पर चोरी का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार - बाईक लेने के लिए की चोरी

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के आरोप में मां-बेटे के साथ चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने 2 चोरी के सामान के खरीदार को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 6 लाख रुपये का सामान जब्त किया गया है.

Mother and son commit theft incident to take bike in Bilaspur
बाइक के लिए मां-बेटे मिलकर देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

By

Published : Mar 17, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Mar 17, 2020, 8:27 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के आरोप में मां-बेटे के साथ चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने 2 चोरी के सामान के खरीदार को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरों के पास से 6 लाख रुपये की ज्वेलरी, मोबाइल और एक बाइक जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी बाइक खरीदने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

बाइक के लिए मां-बेटे मिलकर देते थे चोरी की वारदात को अंजाम

शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदात पर लगाम लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने टास्क फोर्स बनाकर चोरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. इसी दौरान सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि मोपका निवासी दीपक डहरिया और उसकी मां लक्ष्मी बाई चोरी का जेवर बेचने की फिराक में है. संदेह के आधार पर सरकंडा पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान संदेही दीपक ने 4 अलग-अलग जगह चोरी करने की बात कबूली साथ ही संदेही की मां लक्ष्मी बाई ने चोरी किए गए सामान को खपाने की बात भी कबूली.

पढ़ें-ट्रैफिक रूल्स तोड़ना पड़ेगा महंगा, यातायात पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

एक दूसरे मामले में सरकंडा पुलिस ने एक मोबाइल चोर गुड्डू यादव को भी पकड़ने में सफलता हासिल की. सभी पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग 6 लाख रुपये का समान और एक बाइक जब्त किया गया है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details