बिलासपुर:सरकंडा थाना क्षेत्र में रिटायर SECL कर्मी की पत्नी और बेटी ने जहर खा लिया है. जहर के सेवन से महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. बेटी की हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद किया है.
थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि सोन गंगा कॉलोनी में रहने वाले रिटायर्ड SECL कर्मी की पत्नी शकुन वर्मा अपनी बेटी श्वेता वर्मा के साथ किराए के मकान में रहती थी. सुबह काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकलने और कॉल का जवाब नहीं देने पर मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो देखा कि दोनों मां बेटी जमीन पर पड़े हुए है. दोनों के मुंह से झाग निकल रहा है. इस घटना में महिला शकुन वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं बेटी श्वेता की सांसे चल रही थी. श्वेता को गंभीर हालत में सिम्स में भर्ती कराया गया है. मृतका का शव मरचुरी में रखवा दिया है.
पढ़ें: कोरबा: महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
गले में खराश और स्वाद नहीं आने से थे परेशान
पुलिस ने बताया कि कमरे की तलाशी लेने पर दो पन्नों को सुसाइड नोट मिला है. सुसाइड नोट में लिखा है कि किसी तरह का स्वाद न आने, गले में खराश बने रहने और लगातार चक्कर आने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है. इसमें लिखा कि लगातार आ रही समस्याओं के कारण वे परेशान थे और इसलिए उन्होंने कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या की है. उन्होंने कहा कि आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. उन्होंने लिखा है कि अगर वे कीटनाशक से सेवन से नहीं मरते हैं तो भी उन्हें बचाने की कोशिश न किया जाए. हमारे जीने की इच्छा खत्म हो चुकी है.
घर के कुत्ते को भी दिया जहर