छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: मनरेगा बन रहा वरदान, जिले 6 हजार से अधिक प्रवासी मजदूरों को मिल रहा रोजगार - बिलासपुर न्यूज

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बिलासपुर जिले के 6 हजार से अधिक प्रवासी मजदूर काम कर रहे हैं. ये मजदूर बिलासपुर जिले के अलग-अलग विकासखंड से हैं.

Got employment from MGNREGA
मनरेगा से मिला रोजगार

By

Published : Jun 18, 2020, 11:15 PM IST

Updated : Jun 18, 2020, 11:27 PM IST

बिलासपुर: वैश्विक महामारी कोरोना के इस दौर में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) छत्तीसगढ़ के श्रमिकों के लिए वरदान साबित हो रही है. लॉकडाउन की स्थिति में भी प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों लौटे प्रवासी मजदूरों को मनरेगा तहत राज्य सरकार रोजगार उपलब्ध करा रही है.

इसी कड़ी में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत बिलासपुर जिले के मजदूरों को उनके ही गांव में ही रोजगार की सुविधा मिल रही है. जिले में 6 हजार प्रवासी श्रमिक मनरेगा के काम कर रहे हैं.

मनरेगा से मिला रोजगार

जिले के 29 हजार से अधिक मजदूर क्वॉरेंटाइन

बिलासपुर जिले में अन्य राज्यों से लौटे 29 हजार 643 श्रमिकों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. वहीं 20 हजार 447 श्रमिक होम आइसोलेट थे, जिनमें से 8 हजार 215 श्रमिक क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी कर चुके हैं. इन श्रमिकों में से 6 हजार 967 श्रमिकों का जॉब कार्ड उनके ग्राम पंचायतों ने जारी कर दिया गया. वहीं जॉब कार्ड से जिले के 12 हजार 515 मजदूर को इसका लाभ मिलेगा.

प्रवासी मजदूरों को मिला रोजगार

जिले के विकासखंड बिल्हा में अभी 1 हजार 410 श्रमिक, कोटा में 1 हजार 42 श्रमिक, मस्तूरी में 1 हजार 532 और तखतपुर में 2 हजार से अधिक प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार मिल रहा है.

काम करने के दौरान नियमों का हो रहा पालन

सभी मजदूर काम करने के दौरान नियमों का पालन कर रहे हैं. काम करने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. साथ ही सभी मजदूरों को मास्क पहना अनिवार्य किया गया है. वहीं प्रशासन की ओर मजदूरों को सैनिटाइजर भी दिया जा रहा है.

आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा था

काम करने वाले मजदूरों का कहना है कि संकट के समय में सरकार उनके लिए रोजगार उपलब्ध करा के बहुत अच्छा काम कर रही है. उनका ये भी कहना है कि लॉकडाउन की वजह से आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा था. लॉकडाउन लगने के बाद उन्हें रोजगार के कोई भी साधन नहीं मिल रहे थे, लेकिन मनरेगा ने इस समस्या को दूर कर दिया.

छत्तीसगढ़ लॉकडाउन के दौरान मनरेगा के तहत सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला और काम कराने वाला राज्य है.

Last Updated : Jun 18, 2020, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details