बिलासपुर: जिले में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बिजली विभाग के लाइनमैन ने डरा धमका कर महिला कर्मचारी से दुष्कर्म किया. घटना की शिकायत पीड़ित महिला ने गौरैला पुलिस से की है.
बिलासपुर: पति का दोस्त निकला दरिंदा, डरा-धमकाकर महिला से करता रहा दुष्कर्म - महिला कर्मचारी से दुष्कर्म
बिलासपुर में एक महिला के साथ उसके दिवंगत पति के दोस्त ने दुष्कर्म किया. जिसकी शिकायत महिला ने थाने में दर्ज कराई है. आरोपी बिजली विभाग में लाइनमैन का काम करता है.
सकरी थाना क्षेत्र की 28 वर्षीय महिला की एक गांव में पोस्टिंग हुई थी. जहां पोस्टिंग के दौरान वह अपने दिवंगत पति के दोस्त जयकरण सिंह धनुहार से मिली थी. जिसनें 2016 में पारिवारिक काम का बहाना बनाकर पीड़िता को अपने घर बुलाया था. जिसके बाद महिला से दुष्कर्म कर उसे धमकाया और लगातार पीड़िता के साथ अनाचार करने लगा. उक्त आरोपी गौरेला के सारबहरा गांव का निवासी है.
आरोपी की धमकी से तंग आकर महिला ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.