छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिजली की समस्या को लेकर अनशन पर अमित जोगी, पीसीसी चीफ ने बताया राजनीति - बिजली की अघोषित कटौती

पूर्व विधायक और जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी बिजली की अघोषित कटौती को लेकर अनशन पर बैठ गए हैं. बता दें कि अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हुई है, जिस पर जल्द ही उपचुनाव होना है.

Amit Jogi on hunger strike
अनशन पर अमित जोगी

By

Published : Sep 24, 2020, 10:17 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 11:05 PM IST

पेंड्रा: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के निधन के बाद मरवाही सीट खाली हो गई है. फिलहाल मरवाही विधानसभा उपचुनाव की घोषणा भले ही ना हुई हो, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार मरवाही उपचुनाव को लेकर अपना रोडमैप तैयार कर चुकी है. ऐसे में बिजली की अघोषित कटौती सरकार के गले में फांस का काम कर रही है. इसी मुद्दे को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी सरकार को घेरते नजर आए.

बिजली की समस्या को लेकर अनशन पर अमित जोगी

मरवाही विधानसभा से अमित जोगी उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए गए हैं. इसके बाद से ही जूनियर जोगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. साथ ही बिजली की समस्या को लेकर आमरण अनशन पर बैठ गए हैं, जबकि छत्तीसगढ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अमित जोगी के इस आमरण अनशन को महज राजनीति बता रहे हैं.

मंत्री जयसिंह अग्रवाल मरवाही की खुद मानिटरिंग कर रहे

मोहन मरकाम ने कहा कि मरवाही उपचुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ की सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. विकास के सभी रास्ते खोल दिए हैं. सरकार मरवाही में कांग्रेस का विधायक लाना चाहती है, जिसके तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल लगातार मरवाही की खुद मानिटरिंग कर रहे हैं.

अमित जोगी आमरण अनशन पर बैठे

बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही में 354 करोड़ की विकास की सौगात दी है. बावजूद इसके बिजली के मुद्दे में सरकार अपने आप को कमजोर पा रही है. इलाके का सबसे बड़ा विद्युत सबस्टेशन बीते 15 दिन से दिक्कत कर रहा है. यही समस्या सभी विकास योजनाओं पर पलीता लगा रही है. इसी बात को लेकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.

मरवाही में बिजली कटौती बनी गले की फांस

प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिजली कटौती को तकनीकी समस्या बता रहे हैं. उनका कहना है कि यह समस्या ज्यादा दिन की समस्या नहीं है. हमने भी घोषणा की है, जल्दी सब कुछ ठीक हो जाएगा. जबकि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम का कहना है कि जनता कांग्रेस जोगी के नेता अमित जोगी बिजली के मुद्दे में राजनीति कर रहे हैं. 18 साल से उनका परिवार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा है, क्या वह सोए हुए थे. वे अपनी नेतागिरी चमका रहे थे, उनको सिर्फ राजनीति दिखाई देती है.

Last Updated : Sep 24, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details