बिलासपुर सिविल लाइन थाना में भाजपा पर मामला दर्ज बिलासपुर:बिलासपुर के सिविल लाइन थाना में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भाजपा नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पीसीसी अध्यक्ष ने ये शिकायत एआईसीसी के अध्यक्ष की हत्या की साजिश रचने वाले भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज की है. शिकायत में कांग्रेस के अध्यक्ष की हत्या के साजिश का पर्दाफाश कर साजिश रचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.
कांग्रेस अध्यक्ष को भाजपा नेताओं से खतरा:कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि कर्नाटक में कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा नेताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या करने की साजिश रची है. उनके परिवार को भाजपा से खतरा है. कांग्रेस ने इस साजिश का पर्दाफाश कर साजिश रचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
कई कांग्रेस नेता शिकायत करने पहुंचे थाने:रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ कई कांग्रेस नेता सिविल लाइन थाना पहुंचे. थाना पहुंचकर कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
यह भी पढ़ें:Karnataka Assembly Election: कर्नाटक चुनाव में भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़िया दांव, पीएम को बताया प्रचार मंत्री
पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बताया कि "कर्नाटक में चित्तपूर के बीजेपी विधायक उम्मीदवार मणिकांत राठौर का ऑडियो वायरल हो रहा है. ऑडियो में साजिश रचे जाने का अंदेशा है. कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भाजपा डरी हुई है. ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं. जिस तरह से 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की गई थी, उसी तरह की साजिश की जा रही है. मल्लिकार्जुन खड़गे की हत्या की जा सकती है."