छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आखिर कौन कर रहा बिलासपुर के परीक्षा केन्द्रों से मोबाइल की चोरी? - बिलासपुर परीक्षा केन्द्र से मोबाइल चोरी

बिलासपुर में परीक्षा केन्द्रों से छात्र-छात्राओं का मोबाइल चोरी हो गया (Mobile theft from examination centers of Bilaspu) है. जिसकी शिकायत स्टूडेंट्स ने पुलिस से की है. बताया जा रहा है कि चोरों ने गाड़ियों की डिक्की का लॉक तोड़कर 12 से ज्यादा मोबाइल पार कर दिये.

Mobile theft from exam centers
परीक्षा केन्द्रों से मोबाइल की चोरी

By

Published : May 18, 2022, 11:20 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां परीक्षा सेंटर से छात्र-छात्राओं का मोबाइल चोरी होने का मामला उजागर हुआ (Mobile theft from examination centers of Bilaspu) है. 12 से अधिक छात्रों ने शिकायत की है कि उनका मोबाइल चोरी हो गया है. स्टूडेंट्स की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

गाड़ियों की डिक्की से गायब हुआ फोन: बता दें कि बिलासपुर में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं. बुधवार को दसवीं की हिंदी की परीक्षा थी. तोरवा थाना क्षेत्र के रेलवे इंग्लिश स्कूल वन में सेंट फ्रांसिस स्कूल का परीक्षा केंद्र था. स्टूडेंट निर्धारित समय पर परीक्षा देने के लिए सेन्टर के अंदर चले गए. साथ में लाये हुए मोबाइल फोन स्टूडेंट्स ने अपनी गाड़ी की डिक्की में रख दिया. इस दौरान चोरों ने गाड़ियों की डिक्की का लॉक तोड़कर 12 से ज्यादा मोबाइल पार कर दिये.

एक दिन पहले भी हुई चोरी:बताया जा रहा है एक दिन पहले भी इसी तरह 7 स्टूडेंट्स के मोबाइल गायब हुआ था. हालंकि स्टूडेंट्स ने इसकी शिकायत तारबाहर पुलिस से की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक गायब हुआ दो मोबाइल:छात्रों के मोबाइल चोरी होने के मामले में पुलिस के आला अधिकारी दो मोबाइल चोरी होने की बात कह रहे हैं. छात्राओं ने 12 मोबाइल चोरी होने की बात कही है. इससे पहले भी उसी स्कूल से 7 मोबाइल चोरी हुए थे. इसकी भी शिकायत तारबार थाने में की गई थी. यदि समय रहते पुलिस रिपोर्ट पर ध्यान दिए रहती तो दूसरे दिन हुई चोरी शायद नहीं होती.

यह भी पढ़ें:बिलासपुर : चोरी की गिरवी बाइक के पैसे के लेन-देन में हुई थी हत्या, दो मुख्य आरोपी व चार नाबालिग गिरफ्तार

लगातार हो रही है चोरी की घटना: बिलासपुर जिले में पिछले 3 महीने से लगातार चोरियों का सिलसिला जारी है. इन चोरियों को रोक पाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है. चोरियों के मामलों में पुलिस चोरों को पकड़ भी रही है, तो उसमें भी चोरी हुए सामान और पैसे प्रार्थी को पूरे नहीं मिल रहे हैं. पुलिस चोरों को पकड़ तो जरूर रही है. लेकिन चोरी गए सामान और पैसे रिकवर करने में कामयाब नहीं हो पा रही है.

हाल ही में ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी: पिछले दिनों गोंड़पारा के दीपक ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हुए लूट और गोलीकांड के मामले में भले ही पुलिस दो आरोपियों को तत्काल पकड़ ली. लेकिन तीसरा आरोपी घटनास्थल से फरार होने में कामयाब रहा. इसी तरह बिल्हा थाना तारबहार, तोरवा, सरकंडा, कोनी और कई थाना क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही है, जिसे रोक पाने में पुलिस असफल साबित हो रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details